India VS Australia 2nd T20: Rohit Sharma will surpass MS Dhoni with this record. India's Rohit Sharma and Mahendra Singh Dhoni have played three or three T20 matches on the MCG ground. He is an overseas player playing the most T20 matches here. Rohit Sharma is included in the current team of India. Now Rohit has a chance to play his fourth match at Melbourne.
#IndiaVSAustralia #RohitSharma #MSDhoni
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 23 नवंबर को दूसरे टी20 मैच में आमने सामने होंगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहला टी20 मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है | एमसीजी के मैदान पर भारत के रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी तीन-तीन टी20 मैच खेले हैं. वे यहां सबसे अधिक टी20 मैच खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा भारत की मौजूदा टीम में शामिल हैं, जबकि धोनी बाहर हैं. अब रोहित के पास यहां चौथा मैच खेलने का मौका है |